- Advertisement -
सुंदरनगर।उपमंडल के जॉनी चौधरी ने मध्यप्रदेश के इंदौर में हुई 62वीं सीनियर नेशनल कुश्ती प्रतियोगिता में 92 किलो भार वर्ग में ब्रॉन्ज़ मेडल जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है। इससे पहले भी जॉनी चौधरी हिमाचल के लिए काफी मेडल जीत चुके हैं। चौधरी को भारत कुमार, परशु राम अवार्ड सहित शान ए हिमाचल के ख़िताब से भी नवाजा जा चुका है। वहीं, आप को बता दें कि जॉनी चौधरी हिमाचल के एक मात्र ऐसे पहलवान खिलाड़ी हैं, जो हिमाचल के लिए ब्रॉन्ज़ मेडल ही नहीं गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं और मौजूदा समय में चौधरी आयकर विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
- Advertisement -