-
Advertisement
नड्डा ने शिमला से किया चुनावी शंखनाद, कहा-चार राज्यों में मिशन रिपीट, अब हिमाचल की बारी
शिमला। हिमाचल में एक तरह से बीजेपी ने चुनावीं शंखनाद कर दिया है। प्रदेश में नगर निगम चुनावों के बाद वर्ष के अंत मे विधानसभा चुनाव होने हैं जिसका बिगुल बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने आज शिमला से फूंक दिया है। नड्डा ने शिमला (Shimla) में विधानसभा से पीटरहॉफ तक रोड़ शो (Road Show) किया और पीटरहॉफ में जनसभा कर कार्यकर्ताओं में नया जोश भरकर विरोधी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। जेपी नड्डा ने पीटरहॉफ में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी चार राज्यों में फिर से स्थापित हुई है।
यह भी पढ़ें:जेपी नड्डा ने सीएम जयराम को बताया मेहनती, बोले-सीएम करते बहुत हैं पर बताते नहीं; उदाहरण भी दिया
मोदी (PM Modi) की नीतियों ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों के आंसू पोछे है। कांग्रेस की यूपी में 399 में से 387 सीटों पर जमानत जब्त हुई है। जबकि आप की सभी सीटों पर जमानत जब्त हुई है। उन्होंने कहा कि यूपी उत्तराखंड में सरकार हमारी है अब हिमाचल की बारी है। कांग्रेस ने प्रदेश में लंबे समय तक शासन किया और जनता का हक छीना है। वहीं केंद्र में मोदी सरकार (Modi Govt) बनने के बाद हिमाचल (Himachal) का हक मिला है। केंद्र की स्कीमों में 90:10 का रेशों अब हिमाचल को मिल रहा है। हिमाचल को बीजेपी ने देने का और कांग्रेस ने लेने का काम किया। पांच सालों में प्रदेश में 6384 किलोमीटर सड़के बनी है।
यह भी पढ़ें:शिमला पहुंचे जेपी नड्डा, सीएम जयराम ने किया स्वागत; खुली जीप में निकाला रोड शो
नड्डा ने कहा कि जयराम शरीफ हैं बोलते कम है, काम ज्यादा करते हैं। वेक्सीनेशन में हिमाचल जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के नेतृत्व में नंबर एक पर आया। नड्डा ने जयराम सरकार की उपलब्धियों की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित हुए है। मोदी ने देश मे राजनीति की संस्कृति बदल दी है। यूक्रेन से 23 हजार बच्चो को सकुशल देश वापिस लाया है। दूसरी बीमारियों के टीके में दशकों लग जाते थे तो मोदी के नेतृत्व में 9 महीने में कोरोना का टीका तैयार किया गया है। अब हिमाचल में फिर से बीजेपी का परचम लहराना है। विरोधी पार्टियों के पास ना नेता है ना नेतृत्व ना ही नियत। हमारे पास नेता भी है नेतृत्व भी है। हमे अपने कामों को जनता तक ले जाना है।
यह भी पढ़ें:अनुराग बोले: चौका लगा है, साल के अंत में लगाएंगे छक्का; बीती रात की घटना का भी किया जिक्र
सीएम जयराम बोले बीजेपी ने बदला रिपीट ना होने का रिवाज
वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने अपने संबोधन मे कहा कि जेपी नड्डा चार राज्यों में जीत के बाद आज हिमाचल पहुचे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनी है इसका मुख्य कारण पार्टी में कार्यकर्ताओं के महत्व, सम्मान व समर्पण है। इसी का नतीजा है कि एक कार्यकर्ता के रूप में अपने संघर्ष से उठे नड्डा आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं। इसके अलावा छोटा राज्य होने के बावजूद केंद्रीय मंत्रिमंडल में अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) को महत्पूर्ण जिम्मेदारी मिलना पीएम मोदी में हिमाचल के लिए अपनेपन को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि अब देश में बीजेपी सरकार ने रिपीट नही होने का रिवाज बदल दिया है। आने वाले समय मे हिमाचल मे भी बीजेपी सरकार बनेगी और इतिहास रचेगी। उन्होने कहा कि अबकी बार नड्डा के नेतृत्व मे सरकार रिपीट करेगे और इसके लिए हरसंभव मेहनत करेगे।