-
Advertisement
बिलासपुर के लुहणू मैदान पहुंचे जेपी नड्डा-सीएम जयराम, तैयारियों का लिया जायजा
बिलासपुर। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के पांच अक्टूबर को बिलासपुर दौरे को लेकर जहां जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। वहीं पुलिस ने भी आगामी तीन दिन के सुरक्षा प्रबंधों की तैयारी कर ली है। पीएम मोदी की तैयारियों का जायजा लेने और विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) हिमाचल पहुंचे हुए हैं। सोमवार को जेपी नड्डा ने बिलासुपर में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) सहित बीजेपी के कई नेताओं के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने मोदी रैली को लेकर कई विशेष मुद्दों पर चर्चा भी की। इस अवसर पर उन्होंने बीजेपी नेताओं सहित कार्यकर्ताओं को चुनावी टिप्स भी दिए।
यह भी पढ़ें:मोदी दौरे को लेकर एसपीजी पहुंची बिलासपुर, एम्स से लेकर लुहणू मैदान तक जांची व्यवस्थाएं
बता दें कि बैठक में जेपी नड्डा के साथ भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, सीएम जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर सहित अन्य बीजेपी के नेता भी मौजूद रहे। इसके बाद जेपी नड्डा सहित सभी नेताओं ने पीएम मोदी (PM Modi) की रैली स्थल पर जाकर तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने लुहणू मैदान में तैयारियों में जुटे लोगों से बात की और उन्हें उचित दिशा निर्देश दिए। बता दें कि इसी लुहणू मैदान में पीएम मोदी जनता को संबोधित करेंगे। यहीं से पीएम मोदी बिलासपुर में एम्स और हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन और मेडिकल डिवाइस पार्क नालागढ़ और पिंजौर-नालागढ़ फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे।
एसपीजी ने हेलीकाप्टर की उड़ान व लैंडिंग का किया ट्रायल
पीएम मोदी के दौरे को लेकर एसपीजी (SPG) ने बिलासपुर और कुल्लू में डेरा डाल दिया है। एसपीजी की टीम बीते रोज ही बिलासुपर और कुल्लू पहुंच गई थी। सोमवार को एसपीजी के हेलीकाप्टर ने लुहणू मैदान में कई ट्रायल किए। तीन अलग अलग हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर उतरे और उड़ान भरी। इसके बाद हेलिकॉप्टर वापस दिल्ली लौट गए।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group