- Advertisement -
JP Nadda: मंडी। हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार के पास न तो जनता के लिए समय है न कोई वादा है और न ही कोई मानसिकता है। कांग्रेस आज के दौर में अपने आपसी झगड़ों और धन अर्जन में लगी हुई है, जिसे प्रदेश की जनता से कोई सरोकार नहीं है। यह बात केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने भंगरोटू के मेला मैदान में आयोजित बीजेपी की माफिया राज हटाओ हिमाचल बचाओ के तहत आयोजित विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने प्रदेश कि कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश की वर्तमान सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में संलिप्त है। नड्डा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की सरकार केन्द्र की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने में सफल नहीं रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोग आपसी झगड़ों में उलझे हुए हैं और अपने अंतिम समय में धन अर्जन में लगे हुए हैं।
नड्डा ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के पास आज के समय में जनता के लिए और प्रदेश के विकास के लिए न तो समय है न मानसिकता है और न ही कोई कमिटमेंट है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण है।नड्डा ने यहां पर माफिया राज हटाओ हिमाचल बचाओ रैली में आए लोगों से आह्वान किया है कि वे ऐसी भ्रष्ट सरकार को आने वाले समय में अलविदा कहें और प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनाएं, ताकि हिमाचल में विकास के नए आयाम स्थापित किए जा सकें।
- Advertisement -