-
Advertisement
वीरभद्र सिंह के गढ़ में बोले जेपी नड्डा : कांग्रेस ने कुर्सी पर बैठकर सिर्फ राज किया
रामपुर। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने सोमवार को स्व. वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) के गृह क्षेत्र में चुनावी हंुकार भरी। जेपी नड्डा ने सोमवार को पहले शिमला के रामपुर और फिर कोटखाई में जनसभाओं को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी कौल सिंह नेगी (BJP candidate Kaul Singh Negi) और उसके बाद जुब्बल कोटखाई में चेतन बरागटा के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर शब्दबाण छोड़े। जेपी नड्डा ने कहा कि जिन लोगों ने कुछ काम नहीं किया, वो हमेशा चुनाव को उलझाने का काम करते हैं। मतदाता को भटकाने का काम करते हैं और प्रजातंत्र की चलती हुई गाड़ी को अटकाने का काम करते हैं। कांग्रेस (Congress) के लोगों ने पीएम की कुर्सी (PM Post) पर बैठकर देश पर राज किया, दुनिया में पहचान नहीं दिला पाए।
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी के भाषण में कांग्रेसियों की ही बढ़ जाती है धड़कनें, तभी यात्रा पर भेजे: सीएम जयराम
जबकि दूसरी तरफ पीएम मोदी (PM Modi) ने पिछले 8 साल में ही भारत को दुनिया के नक्शे पर खड़ा कर दिया है। पिछले पांच साल में डबल इंजन की सरकार ने हिमाचल की तस्वीर बदल दी है। लेकिन प्रदेश में जब.जब डबल इंजन, सिंगल इंजन होता है, हिमाचल की गाड़ी लड़खड़ा जाती है। अटल जी ने लद्दाख जाने वाली रोड पर मनाली में सुरंग के लिए शिलान्यास 2002 में किया था। 2004 में सरकार चली गई हिमाचल लड़खड़ा गया, जब 2014 में केंद्र में मोदी जी की सरकार आई, तब अटल टनल का काम शुरू हुआ। कभी हमने कहा था कि हिमाचल को बल्क ड्रग पार्क (Bulk Drug Park) देंगे, आज ऊना में बल्क ड्रग पार्क बनने जा रहा है। जो फार्मा की दुनिया में हिमाचल प्रदेश को विश्व के नक्शे पर खड़ा कर देगा। मेडिकल डिवाइस पार्क, आईआईएम पहले सिर्फ हम लोग सुनते थे, आज हिमाचल में है।
नड्डा ने कहा कि एक समय था, जब पीएम कहते थे कि मैं एक रुपए भेजता हूं तो 85 पैसे ना जाने कहां फंस जाते हैं। लेकिन अब दिल्ली से ही सीधे लोगों के खाते में पैसे डल रहे हैं। अब जनता को पूरा एक रुपया ही मिल रहा है। उनके पैसे बीच रास्ते से गायब नहीं हो रहे। पिछले दिनों पीएम मोदी शिमला (Shimla) आए थे, उन्होंने एक बटन दबाया और किसानों के खाते में 2-2 हजार रुपए पहुंच गए। जनता को संबोधित करते हुए जेपी नड्डा ने कहा कि एक समय था जब भारत सिम कार्ड भी खरीदता था, लेकिन आज का भारत देने वाला बन गया है। हम खरीदते नहीं बेचते हैं। उन्होंने कहा कि मोबाइल में दूसरे नंबर का उत्पादन भारत कर रहा है। सौर ऊर्जा में भारत पांचवें नंबर पर हैं।
कोरोना काल में पीएम मोदी के कार्यकाल में 9 महीने के अंदर दो-दो वैक्सीन बनाकर देश की जनता को सुरक्षा कवच देने का काम किया। यही नहीं हमने 100 देशों को वैक्सीन भी दी, इनमें से 48 देशों को हमने मुफ्त में वैक्सीन देने का काम किया। अब भारत मांगने वाला नहीं, देने वाला भारत बन गया है। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि हमने कभी नहीं कहा था कि बिलासपुर को ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज देंगे, लेकिन हमने दिया। ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज हमने जनता को समर्पित कर दिया। अब आपको इलाज के लिए चंडीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा, बिलासपुर में ही इलाज हो जाएगा।