- Advertisement -
शिमला। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) बीजेपी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से किया वादा पूरा करने 14 नवंबर को हिमाचल के दौरे पर आ रहे हैं। जेपी नड्डा 14 नवंबर को दिवाली वाले दिन सुबह करीब आठ बजे दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) से चंडीगढ़ एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे। वह करीब नौ बजे चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। यहां से हेलीकॉप्टर से बिलासपुर (Bilaspur) के लिए रवाना होंगे। करीब दस बजे लुहणू मैदान बिलासपुर पहुंचेंगे। यहां से वह सर्किट हाउस जाएंगे। यहां पर कुछ देर रूकने के बाद करीब 11 बजे सर्किट हाउस से बिलासपुर एम्स साइट के लिए रवाना होंगे। वह करीब एक घंटा बिलासपुर एम्स की साइट का निरीक्षण करेंगे।
करीब 12 बजे एम्स से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। वह करीब 12 बजकर 20 मिनट पर बिलासपुर पहुंचेंगे। यहां वह रात 9 बजे तक स्थानीय कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। नड्डा का रात्रि विश्राम बिलासपुर में होगा। आगे के प्रोग्रामों की शेड्यूल अलग से जारी किया जाएगा। बता दें कि हिमाचल के 6 संगठनात्मक जिलों के बीजेपी कार्यालयों के वर्चुअली शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान नड्डा ने बीजेपी (BJP) पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से वादा किया था कि वह बिहार चुनाव समाप्त होते ही हिमाचल का दौरा करेंगे। हिमाचल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।
- Advertisement -