-
Advertisement
JP Nadda | Navratri | Naina Devi
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा शुक्रवार को शारदीय नवरात्र के अवसर पर मां नैना देवी के दर्शन के लिए पहुंचे। हरियाणा विधानसभा चुनावों में मिली जीत के बाद उन्होंने मां नैना देवी के दरबार में पहुंच कर माता का आशीर्वाद लिया। मंदिर पहुंचने पर नड्डा ने विधि-विधान से माता नैना देवी की पूजा-अर्चना की। इसके बाद वे अपने परिवार के साथ दबट में स्थित कुल देवी के मंदिर में भी पूजा करेंगे। दोपहर बाद जेपी नड्डा बिलासपुर में बीजेपी के सम्मेलन में शिरकत करेंगे। उनके आगमन से भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है और बड़ी संख्या में लोग उन्हें मिलने के लिए एकत्र होंगे।