- Advertisement -
सुभाष ठाकु/बिलासपुर। पूर्व सैनिक कल्याण समिति हिमाचल प्रदेश द्वारा 71वें सेना दिवस के अवसर पर युद्ध स्मारक बिलासपुर में वीर सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता सूबेदार प्रकाशचंद ने की। इस कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों ने शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी।
वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा भी शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे। जहां उन्होंने फूल अर्पण कर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि और पूर्व सैनिकों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना।
स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सारा देश सैनिकों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हर साल दिवाली सरहद पर जा कर सैनिकों के साथ इसलिए मनाते हैं। इसके पीछे उनकी सोच यह है कि जब तक हमारे देश की सरहदों पर जवान खड़े हैं तब तक हम सुरक्षित हैं और कोई भी त्योहार हंसी-खुशी मना रहे हैं।
नड्डा ने कहा कि ओआरओपी की मांग को पूरा कर सरकार ने सैनिकों के हित में फैसला लिया है। आने वाले समय में उनकी जो भी दिक्कतें- परेशानियां होंगी सरकार उनको पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगी।
उन्होंने कहा कि हमारी सेना दुनिया में अलग पहचान लिए हुए हैं और अपने अदम्य साहस व वीरता के लिए जानी जाती है। नड्डा ने सेना दिवस पर वीर सैनिकों व उनके परिजनों को बधाई दी और शहीदों को नमन किया।
- Advertisement -