- Advertisement -
सोलन। सीएम जयराम ठाकुर ने सोलन में हुए हादसे की न्यायिक जांच (judicial enquiry) के आदेश दिए हैं। कुम्हारहट्टी-नाहन मार्ग पर हुए हादसा स्थल पर पहुंचे सीएम जयराम ने रेस्क्यू ऑपरेशन का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में पूरी जांच होगी, उन्हें सूचना मिली है कि ये बिल्डिंग (buliding) नियमों को ताक पर रख कर बनाई गई थी अगर जांच में ये बात सामने आई तो निश्चित तौर पर इसके मालिक पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल बिल्डिंग मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है। जयराम ने कहा कि जवानों के बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं।
उन्होंने अपना सरकारी चौपर भेजा और सुन्नी से रेस्क्यू ऑपरेशन (Rescue operation) के लिए जरूरी सामान मंगवाया। एनडीआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई है। उनके साथ विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिदल, सांसद सुरेश कश्यप, सामाजिन न्याय मंत्री राजीव सहजल भी थे। बता दें कि कुम्हारहट्टी-नाहन मार्ग पर रेस्टोरेंट की बिल्डिंग गिरने से आर्मी के 30 जवान दब गए थे। अभी तक आठ शव निकाले जा चुके हैं, इनमें एक महिला शामिल है, अभी भी छह जवान मलबे में दबे हुए हैं।
- Advertisement -