- Advertisement -
नई दिल्ली। राज्यसभा (Rajya Sabha) में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान आज कांग्रेस ( Congress) से बीजेपी में आए ज्योतिरादित्य सिंधिया (PM Narendra Modi) पीएम नरेंद्र मोदी के लिए जबरदस्त बैटिंग करते दिखे। उन्होंने इस दौरान अपने पुराने कांग्रेस के साथियों को भी सुनाया। इसी तरह राज्यसभ में एक जुगलबंदी (Jugalbandi) भी देखने को मिली। ये जुगलबंदी ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) व दिग्विजय के बीच नजर आई।
दिग्विजय सिंह जी जिंदाबाद……… @digvijaya_28 #Pcsharmainc pic.twitter.com/QETnecET4e
— P C Sharma (@pcsharmainc) February 4, 2021
बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और कांग्रेस के दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) एक-दूसरे से अलग अंदाज में बाते करते रहे। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कषि सुधर के मसले को लेकर कांग्रेस पर दोहरे रवैये का आरोप लगाया। उसके ठीक बाद जब दिग्विजय अपनी बात रखने के लिए उठे तो उन्होंने कहा कि महाराज जी को बधाई, मैं आपको बधाई देता हूं जितने अच्छे ढंग से आप यूपीए (UPA) के कार्यकाल के दौरान यूपीए का पक्ष सदन में रखते थे, आज आपने बीजेपी (BJP) का पक्ष सदन में रखा है। वाह जी महाराज वाह, इस पर ज्योतिरादित्य ने भी जवाब में कहा, यह सब आपका आशीर्वाद है। इस पर दिग्वियज ने कहा कि हमारा आशीर्वाद (Blessing) आपके साथ था आगे भी रहेगा।
- Advertisement -