-
Advertisement
HPSSC हमीरपुर ने जूनियर ऑफिस अकाउंट्स पोस्ट कोड 886 का रिजल्ट किया घोषित, एक पद रहा खाली
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (HPSSC Hamirpur) ने पोस्ट कोड 886 के तहत हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में जूनियर ऑफिस असिस्टेंट अकाउंट्स (Junior Office Assistant Accounts) के 73 पदों को भरने के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का अंतिम परिणाम घोषित (Result Out) कर दिया है। आयोग ने इन पदों को भरने के लिए नवंबर 2020 में आवेदन मांगे थे। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि आयोग ने अगस्त 2021 को लिखित परीक्षा (Written Exam) और दिसंबर 2021 में 15 अंकों की मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया। योग्य उम्मीदवार न मिलने के कारण एससी स्वतंत्रता सेनानी वार्ड का एक पद खाली रह गया है।
यह भी पढ़ें- हिमाचल में कल से शुरू हो रहीं प्लस टू की परीक्षाएं, सीसीटीवी कैमरे और उड़नदस्ते रखेंगे नजर
मैरिट के आधार पर रोलनंबर 886000143, 886000558, 886000884, 886001155, 886001217, 886001381, 886001797, 886001924, 886001927, 886001939, 886002078, 886002185, 886002366, 886002377, 886002391, 886002626, 886002648, 886002674, 886002837, 886002981, 886002999, 886003005, 886003100, 886003884, 886003962, 886004133, 886004615, 886004934, 886005211, 886005389, 886005732, 886005900, 886006247, 886006281, 886006466, 886006596, 886006682, 886006924, 886007040, 886007043, 886007152, 886007161, 886007178, 886007413, 886007428, 886007506, 886007515, 886007633, 886007963, 886008044, 886008066, 886008254, 886008258, 886008287, 886008368, 886008649, 886008695, 886008832, 886009088, 886009105, 886009204, 886009609, 886009668, 886010029, 886010455, 886010612, 886010784, 886010848, 886010962, 886010978, 886011074 रोलनंबर 886011125 का चयन इन पदों के लिए हुआ है।
शास्त्री, भाषा अध्यापक, जेबीटी के लिए नहीं मिले पात्र पूर्व सैनिक
पूर्व सैनिकों (Ex-Servicemen) के कोटे से भरे जाने वाले शास्त्री, भाषा अध्यापकों और जेबीटी (JBT) के पदों के लिए प्रदेश में पात्र पूर्व सैनिक नहीं मिल रहे हैं। मार्च माह में सैनिक कल्याण विभाग के रोजगार सेल में इन वर्गों के पदों के साक्षात्कार (Interview) में पात्र अभ्यर्थी नहीं पहुंच पाए हैं। भाषा अध्यापक के पदों के लिए तो महज एक ही अभ्यर्थी पहुंचा, जबकि जेबीटी और शास्त्री के पदों के लिए भी नाममात्र के ही अभ्यर्थी साक्षात्कार में पहुंचे। बता दें कि पूर्व सैनिकों के कोटे से जेबीटी के 215, शास्त्री के 196 और भाषा अध्यापकों (Language Teachers) के 92 पदों के लिए दो मार्च से 14 मार्च तक साक्षात्कार हुए। इनमें पात्र अभ्यर्थी ही नहीं पहुंचे।
1500 पदों के लिए करवाए जा रहे इंटरव्यू
सैनिक कल्याण विभाग के रोजगार सेल (Employment Cell) में तीन चरणों में करीब 1500 पदों के लिए साक्षात्कार करवाए जा रहे हैं। पहले चरण में शास्त्री, एलटी, जेबीटी, टीजीटी और पीजीटी (PGT) आदि पदों के लिए साक्षात्कार करवाए जा रहे हैं। इनमें से शास्त्री, टीजीटी, जेबीटी व एलटी (LT) के साक्षात्कार पूर्ण हो चुके हैं, जबकि पीजीटी के साक्षात्कार चल रहे हैं। इस दौरान शास्त्री, जेबीटी, एलटी के पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी नहीं मिल पाने से इस वर्ग के कोटे से भरे जाने वाले पद खाली रह गए हैं। सैनिक कल्याण विभाग के रोजगार सेल के एसआरयू रविंद्र ठाकुर ने कहा कि शास्त्री, एलटी और जेबीटी के पदों के लिए अभ्यर्थी साक्षात्कार के लिए बहुत कम पहुंचे।