Home»HP-1 • हमीरपुर» बिग ब्रेकिंगः अढ़ाई साल बाद भरे JOA पोस्ट कोड 556 के पद, फाइनल रिजल्ट घोषित
बिग ब्रेकिंगः अढ़ाई साल बाद भरे JOA पोस्ट कोड 556 के पद, फाइनल रिजल्ट घोषित
Update: Saturday, February 23, 2019 @ 7:59 PM
- Advertisement -
हमीरपुर। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (Junior Office Assistant) (जेओए) पोस्ट कोड 556 (Post Code 556) का फाइनल रिजल्ट घोषित (Final Result Declared) कर दिया गया है। 596 जूनियर ऑफिस असिस्टेंट बने हैं। साथ ही 560 पद उपयुक्त उम्मीदवार (Suitable Candidate) न मिलने से खाली रह गए हैं। बता दें कि जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 556 के 1156 पदों के लिए 2016 को भर्ती प्रक्रिया (Recruitment process) शुरू हुई थी और वर्ष 2018 में भर्ती प्रक्रिया पूरी की गई।
लिखित परीक्षा (Written Exam) की मैरिट के आधार पर 14 सितंबर 2017 से 8 नवंबर 2017 तक टाइपिंग टेस्ट हुआ था। इसके बाद 3452 अभ्यर्थियों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाया था। यह मूल्यांकन प्रक्रिया 10 अप्रैल 2018 से 24 अप्रैल 2018 तक पूरी की गई थी। इसके बाद कोर्ट केस और अन्य कारणों से फाइनल रिजल्ट घोषित नहीं हो पाया। जूनियर ऑफिस असिस्टेंट पोस्ट कोड 556 के अभ्यर्थी रिजल्ट निकाले जाने की मांग बड़े दिन से कर रहे थे। रिजल्ट न निकाले जाने से खफा अभ्यर्थियों ने हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग के कार्यालय के बाहर भूख हड़ताल शुरू कर दी और 21 फरवरी को आमरण अनशन पर बैठ गए थे। अभ्यर्थियों ने दो टूक कहा था कि जब तक रिजल्ट नहीं निकाला जाता तब तक वह आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे। अब आयोग ने रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट निकलने से अभ्यर्थियों को कुछ राहत मिली है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने की है।
रिजल्ट जानने के लिए यहां क्लीक करें…..Final Result