- Advertisement -
नई दिल्ली। देश का ऑटोमोबाइल सेक्टर काफी दिनों से मंदी की मार झेल रहा है। हालांकि ऑटोमोबाइल कंपनियां पिछले कुछ महीनों के मुकाबले इन दिनों थोड़ी राहत में हैं। ऐसे में वो इस मंदी से उबरने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही हैं। इस बीच दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी HERO ने अपने स्कूटर्स पर भारी छूट देने का फैसला किया है। दरअसल HERO अपने BS-4 नॉर्म्स वाले वाहन के स्टॉक्स को 1 अप्रैल से पहले खत्म करना चाहती है, इस वजह से कंपनी ने यह शानदार ऑफर पेश किया है।
जानें क्या है ऑफर
हीरो मोटोकॉर्प की तरफ से BS-4 स्कूटर पर 8000 रुपए का छूट दिया जा रहा है। इसके अलावा कम डाउन पेमेंट का भी विकल्प दिया जा रहा है। हीरो मोटोकॉर्प के BS-4 नॉर्म्स वाले डेस्टिनी और Pleasure स्कूटर को 29 फरवरी से पहले खरीदारी पर आप कुल 8 हजार रुपए की बचत कर सकते हैं। HERO MOTOCORP के DESTINI 125 और Pleasure को महज 5999 रुपए के डाउन पेमेंट पर घर ले जा सकते हैं। वहीं कुछ डीलर्स तो बीएस-4 गाड़ियों की खरीदारी पर मात्र 1 रुपए डाउन पेमेंट ऑफर कर रहे हैं। इस ऑफर की ज्यादा जानकारी के लिए आप कंपनी के शो-रूम से संपर्क कर सकते हैं। गौरतलब है कि BS-4 के मुकाबले BS-6 नॉर्म्स वाले स्कूटर ज्यादा महंगे हैं। ऐसे में यह आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है।
- Advertisement -