-
Advertisement
जस्टिस गुरमीत सिंह संधावालिया बने हिमाचल हाईकोर्ट के CJ, बोले- तारीख की बजाय न्याय देने पर होगा ध्यान
Justice Gurmeet Singh Sandhawalia Himachal High Court Chief Justice : हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय (Himachal High Court) को नए मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice)मिल गए हैं. न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधावालिया (Justice Gurmeet Singh Sandhawalia) ने मुख्य न्यायाधीश के तौर पर शपथ ली। शिमला स्थित राजभवन में यह शपथ ग्रहण समारोह हुआ। इस गरिमामई समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल (Governor Shiv Pratap Shukla)ने जस्टिस संधावालिया को पद शपथ दिलवाई।इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, समेत अन्य गणमान्य मौजूद रहे।
हिमाचल आना घर आने जैसा
शपथ ग्रहण करने के बाद मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आना उनके लिए घर आने जैसा है। वे पहले भी हिमाचल प्रदेश आते रहे हैं। पहले तो हिमाचल प्रदेश पंजाब का ही हिस्सा रहा है। उन्होंने कहा कि यह तुलनात्मक तौर पर छोटा राज्य है और यहां अपराध के मामले भी कम हैं। यहां ज्यादातर मामले सर्विस और सिविल से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि वह कोशिश करेंगे कि सभी का सहयोग लेकर जल्द से जल्द मामलों का निपटारा करें। वह खुद एक वकील भी रहे हैं। ऐसे में लोगों को आने वाली परेशानियों को भी बेहतर तरीके से समझते हैं। वे कोशिश करेंगे कि लोगों को तारीख की बजाय न्याय मिले।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हाईकोर्ट के नए मुख्य न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधावालिया को शुभकामनाएं दी। सीएम ने कहा कि वह अपनी सरकार की ओर से नए चीफ जस्टिस को शुभकामनाएं देना चाहते है। वह हिमाचल प्रदेश के साथ लगते पंजाब से ही आए हैं और हिमाचल प्रदेश को अच्छे ढंग से समझते हैं।
संजू चौधरी