-
Advertisement
ब्रेकिंगः जस्टिस सबीना बनीं हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की कार्यवाहक चीफ जस्टिस
शिमला। जस्टिस सबीना को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का कार्यवाहक चीफ जस्टिस बनाया गया हैं। हाईकोर्ट के मौजूदा चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक के शनिवार को रिटायर होने से एक रोज पहले जस्टिस सबीना को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का कार्यवाहक चीफ जस्टिस बनाया है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
यह भी पढ़ें- 15 साल पुराने ये वाले वाहन कबाड़ में जाएंगे,पंजीकरण होगा रद्द-अधिसूचना जारी
जस्टिस सबीना का जन्म 20 अप्रैल 1961 को हुआ था। 1986 में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के बार एसोसिएशन के संयुक्त सचिव पद पर चुना गया। इसके बाद 21 जनवरी 1997 को अतिरिक्त जिला जज के रूप में इनका चयन हुआ। सितंबर 2004 में सत्र न्यायाधीश बनी और 12 मार्च 2008 को पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के अतिरिक्त जज और 23 फरवरी 2010 को स्थायी जज के रूप में पदोन्नत हुई। 2016 में इन्हें राजस्थान उच्च न्यायलय का जस्टिस बनाया गया। 8 अक्टूबर 2021 को जस्टिस सबीना ने हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायलय का जस्टिस बनाया गया। जस्टिस सबीना ने पिछले साल 25 मई से 22 जून तक भी हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस कार्यभार भी देखा।