- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश को आखिरकार 9 महीने बाद चीफ जस्टिस मिल गया। पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के जज सूर्य कांत को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया है।
केंद्रीय विधि और न्याय मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई है। यह भी सिर्फ एक इत्तेफाक ही है कि जस्टिस रंजन गोगोई को भी बुधवार को ही सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस पद की शपथ दिलाई गई है। हिमाचल हाईकोर्ट में अभी तक जस्टिस संजय करोल एक्टिंग चीफ जस्टिस के रूप में कार्यभार संभाले हुए थे।
जस्टिस सूर्य कांत के नाम पर सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम ने इस साल 10 जनवरी को हरी झंडी दे दी थी। उनके साथ 9 अन्य जजों के नाम को भी कॉलेजियम ने मंजूर कर दिया था। लेकिन जस्टिस सूर्य कांत की नियुक्ति के आदेश अब जाकर जारी हुए हैं।
हिसार में जन्मे जस्टिस सूर्य कांत ने रोहतक की महर्षि दयानन्द यूनिवर्सिटी से साल 1984 में लॉ की डिग्री हासिल की थी। इसके बाद अगले ही साल से उन्होंने पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में प्रैक्टिस शुरू कर दी थी।
वर्ष 2000 में उन्हें हरियाणा के एडवोकेट जनरल के पद पर नियुक्त किया गया था। 2001 में उन्हें बतौर सीनियर एडवोकेट डेसिग्नेट कर दिया गया था। 9 जनवरी 2004 को उन्हें हाईकोर्ट का जज नियुक्त कर दिया गया। जस्टिस सूर्य कांत हरियाणा के सबसे कम उम्र के एडवोकेट जनरल भी रहे हैं।
- Advertisement -