- Advertisement -
Justin Beiber: मुंबई। International पॉप स्टार जस्टिन बीबर पहली बार भारत आ रहे हैं। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 10 मई को उनका कॉन्सर्ट रखा गया है। कॉन्सर्ट के लिए बीबर की टीम ने स्पॉन्सर्स को एक लंबी डिमांड लिस्ट थमा दी है, जिसमें उनके लिए दो फाइव स्टार होटल बुक करवाने को कहा गया है। बीबर के लिए रॉल्स रॉयस कार और काफिले के लिए 10 सेडान कारें, 2 वॉल्वो बसों की मांग की गई है। 24 घंटे जेड प्लस सिक्योरिटी, 8 प्राइवेट सिक्युरिटी गार्ड की डिमांड है। वहीं बीबर के लिए कनाडा से स्पेशल सोफा भारत लाया जाएगा।
बीबर ने स्पॉन्सर्स से कहा है कि वह किसी को ऑटोग्राफ नहीं देंगे और उनके साथ उनके परिवार और टीम के करीब 120 लोग भारत आएंगे। कॉन्सर्ट के लिए होटल से स्टेडियम तक बीबर सड़क के रास्ते नहीं, हेलिकॉप्टर से जाएंगे। जो ड्रेस बीबर कॉन्सर्ट में पहनेंगे, उसे फिर से डिजाइन किया जाएगा। कमरे में भी मुगल पेंटिंग्स और कश्मीरी बेडशीट होनी चाहिए और पर्दे सफेद और बैंगनी रंग के होने चाहिए।
बीबर को योग और मसाज काफी पसंद है, इसके लिए उन्हें खास भारतीय योग बॉक्स दिया जाए, जिसमें जैसमीन, मोगरा, चमेली, गुलाब आदि फूलों का तेल हो। केरल से आयुर्वेदिक मसाजर भी बुलाए जाएं। बीबर के खाने में पांच तरह की डिश शामिल होगी। उनके कमरे में 24 पानी की बोतलें, 4 एनर्जी ड्रिंक, 6 विटामिन बोतलें, 6 क्रीम सोडा और कई किस्म के फलों का रस रखा जाएगा।
आपको बता दें कि बीबर के कंसर्ट के टिकट 4 से 65 हजार रुपए तक हैं। भारत आने से पहले वह दुबई में शो करेंगे। इसके बाद वह 9 मई को मुंबई पहुंचेंगे।
- Advertisement -