-
Advertisement
ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनकी मां Covid-19 पॉजिटिव; दिल्ली के Max Hospital में भर्ती
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और उनकी मां की कोरोना वायरस (Coronavirus) टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तबीयत खराब होने के बाद दोनों को दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल (Max Hospital) में भर्ती कराया गया था। जहां पर उनका कोरोना वायरस टेस्ट किया गया, जिसमें वे दोनों संक्रमित पाए गए हैं। फिलहाल इनका इलाज चल रहा है। बता दें कि साकेत का मैक्स अस्पताल कोविड-19 अस्पताल में तब्दील कर दिया है ताकि यह कोरोना की जंग में और बेहतर तरीके से अपनी सेवा दे।
यह भी पढ़ें: दुनिया का पहला कोरोना मुक्त देश बना New Zealand तो खुशी में डांस करने लगीं PM Jasinda
समर्थक ग्वालियर में कर रहे हैं इंतज़ार
बीजेपी (BJP) की ओर से राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन भरने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया भोपाल से दिल्ली चले गए थे। इसके बाद वे लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में ही थे। लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद ग्वालियर में उनके क्षेत्र में समर्थक उनके आने की प्रतीक्षा में थे। गौरतलब है कि बीजेपी में शामिल होने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर नहीं आए थे। उपचुनाव को लेकर चल रही तैयारियों के लिए भी समर्थक उनका इंतजार कर रहे थे। जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान उनका स्वास्थ ठीक था, वे इस दौरान फोन से अपने समर्थकों के साथ संपर्क बनाए हुए थे। एक दिन पहले ही उन्हें तबीयत बिगड़ने के बाद मैक्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी कोरोना जांच की गई जो पॉजिटिव निकली।
यह भी पढ़ें: दो साल के बच्चे ने बढ़ाई Kejriwal government की मुश्किल, Delhi में छूट पर हाई कोर्ट में लगाई याचिका
गले में खराश और बुखार की शिकायत थी
जानकारी के अनुसार, ज्योतिरादित्य और उनकी मां को गले में खराश और बुखार की शिकायत होने पर सोमवार को ही साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज दूसरे दिन उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है। हालांकि, कल ही दोनों का कोरोना टेस्ट किया गया था, मंगलवार को आई उनकी टेस्ट रिपोर्ट में दोनों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। अभी तक उनके कोरोना संक्रमण की चपेट में आने का स्रोत पता नहीं चल सका है।