-
Advertisement
4 साल में पहली बार किसी IPL मैच में विकेट लेने में नाकाम रहे कगिसो रबाडा
दुबई। दिल्ली कैपिटल्स (DC) को मंगलवार को 88 रनों से हराकर सनराइज़र्स हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास में अपनी दूसरी सबसे बड़ी जीत (रनों के लिहाज़ से) दर्ज की। यह दिल्ली कैपिटल्स की लगातार तीसरी हार है। इस मैच में सबसे ज्यादा निराश पर्पल कैप होल्ड रबाडा ने किया। दिल्ली कैपिटल्स के पेसर कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने मंगलवार को सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ 4-0-54-0 के गेंदबाज़ी आंकड़े दर्ज किए। उनकी गेंदों पर सात चौके लगे और दो छक्के गए। वे विशेष रूप से डेविड वॉर्नर के निशाने पर रहे।
रबाडा ने 30 मैचों 54 विकेट हासिल किए हैं
हैदराबाद की पारी का छठा ओवर रबाडा ने ही डाला था। इससे वॉर्नर ने 22 रन लूटे थे। इसके बाद ऋद्धिमान साहा ने भी रबाडा की गेंदों पर जमकर रन बरसाए। चार साल में पहली बार दक्षिण अफ्रीकी पेसर रबाडा किसी आईपीएल मैच में विकेट लेने में नाकाम रहे हैं। आखिरी बार 2017 में सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ ऐसा हुआ था जब किसी आईपीएल मैच में रबाडा विकेट नहीं ले पाए थे। वहीं, इस मुक़ाबले में कागिसो रबाडा की पिछले 3 वर्ष में सबसे महंगी गेंदबाजी रही। रोचक बात यह है कि पिछले 25 आईपीएल मैचों में वह लगातार विकेट लेते रहे थे, लेकिन इस मुक़ाबले में उनका यह करिश्माई प्रदर्शन का रेकॉर्ड टूट गया।
यह भी पढ़ें: अमिताभ भारत के सबसे भरोसेमंद सेलिब्रिटी, #Hardik_Pandya सबसे विवादास्पद: सर्वे
बता दें कि मौजूदा सत्र में भी सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज कागिसो रबाडा ही हैं। उनके नाम अभी तक 23 विकेट हैं। दूसरे नंबर पर 20 विकेट के साथ मोहम्मद शमी हैं। आईपीएल में रबाडा का रिकॉर्ड बेहद ही शानदार है और उन्होंने 30 मैचों 54 विकेट हासिल किए हैं। एक पारी में 21 रन देकर चार विकेट लेना रबाडा का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।