Home » हिमाचल » नवबहार में मिला ककड़ का बच्चा, Police ने किया Wild Life Wing के सुपुर्द
नवबहार में मिला ककड़ का बच्चा, Police ने किया Wild Life Wing के सुपुर्द
Update: Tuesday, December 5, 2017 @ 2:45 PM
शिमला। राजधानी के उपनगर बैनमोर में कुछ दिन पहले तेंदुए के शावक के मिलने के बाद आज नवबहार के साथ लगते नाले के पास में एक ककड़ का बच्चा जाली में फंसा हुआ मिला। कुछ लोगों ने इसे देखा और फिर एक बस चालक ने समझदारी दिखाते हुए संजौली-नवबहार मार्ग पर चालन कर रही पुलिस की ट्रैफिक पुलिस टीम को इसकी सूचना दी।
पूरी तरह सुरक्षित ककड़ का बच्चा
पुलिस की टीम के सदस्य एएसआी यशपाल, एचसी राम सिंह और सुनील ने सूचना मिलते ही मौके का रुख किया और देखा कि छोटा शिमला की तरफ मार्ग पर नाले के साथ एक तरफ लगी जाली में ककड़ का बच्चा फंसा पाया गया। पुलिस की टीम ने ककड़ के बच्चे को जाली से सुरक्षित निकाला और फिर संजौली पुलिस चौकी लाया। इसके बाद पुलिस ने वन विभाग के वाइल्ड लाइफ विंग से संपर्क साधा और उनकी टीम संजौली पुलिस चौकी पहुंची और ककड़ के बच्चे को अपने कब्जे में लिया। पुलिस ने ककड़ के बच्चे को वाइल्ड लाइफ विंग के बीओ मदन सिंह के सुपुर्द किया। पुलिस के मुताबिक ककड़ का बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है।