-
Advertisement
Curfew के बीच कालाअंब पुलिस ने बरामद की अवैध शराब , चालक फरार
नाहन। औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में स्थानीय पुलिस ने एक पिकअप से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। हालांकि, गाड़ी चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस ने पिकअप सहित शराब को कब्जे में लेकर वाहन चालक के खिलाफ कालाअंब थाना में मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार कालाअंब पुलिस ने कालाअंब-त्रिलोकपुर मार्ग पर साबू सिलेंडर फैक्ट्री के पास नाका लगाया था। रात्रि करीब डेढ़ बजे उन्होंने एक पिकअप (एचपी 18ए-8411) को चैकिंग के लिए रोका।
ये भी पढ़ेः डिपो पर 11 बजे के बाद पहुंचे तो नहीं मिलेगा राशन
पुलिस को देखते ही गाड़ी का चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जब पिकअप को चैक किया तो उसमें 600 बोतल देसी शराब बरामद हुई। लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान सरकार के आदेशों की अवहेलना पर पुलिस ने चालक संजू के खिलाफ कालाअंब थाने में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी अजय कृष्ण शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने पिकअप वाहन से 600 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की है। कालाअंब पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है।