AK 47 कंपनी ने बनाई शानदार ड्रिफ्ट बाइक, भारत में होगी लॉन्च
Update: Friday, September 7, 2018 @ 1:26 PM
नई दिल्ली। अपनी शानदार राइफल्स के लिए दुनियाभर में जानी जाने वाली रूसी कंपनी kalashnikov AK-47 ने एक शानदार ड्रिफ्ट बाइक बनाई है। जो जल्द ही भारत में भी लॉन्च हो सकती है। kalashnikov AK-47 ने अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने के साथ ऑटोमोबाइल मार्केट में पहले ही दस्तक़ दे चुकी है। जिसके बाद अब कंपनी ने टू व्हीलर मार्केट में हाथ आजमाने का निर्णय लिया है। इसी सिलसिले में कंपनी द्वारा अपनी नई बाइक लॉन्च की गई है। इस बाइक से दुर्गम इलाकों में भी बिना इंजन की आवाज के निकल सकते है।

कंपनी ने इस बाइक का नाम Kalashnikov SM-1 रखा है। बता दें कि Kalashnikov SM-1, 150 किमी की रफ्तार तक चल पाएगी। कंपनी द्वारा बताया गया है कि पहले यह बाइक आर्मी और पुलिस बल के लिए उप्लब्ध कराई जाएगी जिसके बाद इसे आम लोगों को उप्लब्ध कराया जाएगा। इस बाइक के लुक को काफी सारे लोगों द्वारा लगातार पसंद किया जा रहा है।
कम्पनी ने ऑफ रोडिंग के लिए इस बाइक में नॉबी टायर दिए गए हैं। तथा इस बाइक में लंबी दूरी तय करने के लिए बेहतरीन सस्पेंशन भी दिया गया है। इस बाइक में फुल-इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के बजाए हाइब्रिड इंजन दिया गया है।