- Advertisement -
नई दिल्ली। कानपुर से हरियाणा (Haryana) के भिवानी तक जाने वाली ट्रेन कालिंदी एक्सप्रेस (Kalindi express) में बुशवार शाम एक धामका हुआ। बताया गया कि यह कम तीव्रता वाला धमाका था लेकिन इस धमाके से टॉयलेट के परखचचे उड़ गए। जिसके बाद अब पुलिस को विस्फोट स्थल से जैश ए मोहम्मद (Jaish-e-Mohammad) के नाम से एक चिट्ठी बरामद हुई है। इस चिट्ठी में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की रैली के मंच पर विस्फोट (Blast) करने की धमकी दी गई है। इसमें लिखा है कि 10 फीट की बल्ली में ढाई किलो आरडीएक्स भर दिया है। इसे मंच पर लगाकर विस्फोट करना है। चिट्ठी में ठेका मजदूर बनकर यह काम करने की बात कही गई है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) में 23 और 24 फरवरी को बीजेपी का राष्ट्रिय किसान सम्मेलन आयोजित किया जाने वाला है। जिसके सामापन के अवसर पर 24 फरवरी को पीएम मोदी भी वहां उपस्थित रहेंगे। वहीं चिट्ठी में दिल्ली-कानपुर रेलवे रूट पर कानपुर के पास किसी पुलिया को विस्फोट कर शताब्दी ट्रेन को निशाना बनाने की धमकी भी दी गई है। बता दें कि बुधवार को कानपुर से 35 किमी दूर बर्राजपुर स्टेशन पर शाम 7.10 बजे ट्रेन रुकने के बाद हुए इस विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ है। शौचालय का फर्श टूट गया। यात्रियों में अफरा-तफरी भी मची। रेलवे पुलिस को टॉयलेट के पास से आधा बोरी मीट और जैश-ए-मोहम्मद के नाम की एक चिट्ठी मिली है। जांच के लिए बम और स्निफर डॉग के साथ एसटीएफ और एटीएस भी मौके पर पहुंचीं। पुलिस चंद्रशेखर नाम के एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
- Advertisement -