- Advertisement -
दयाराम कश्यप/ सोलन। धर्मपुर बाजार के पास कालका-शिमला नेशनल हाई-वे-5 पर अचानक दरकी पहाड़ी से अफरा-तफरी मच गई। पहाड़ी दरकने से मलबा और पत्थर एनएच पर आ गए, जिससे एनएच बंद हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं। दो घंटे बाद एनएच से मलबा हटाकर उसे सुचारू किया गया। गनीमत यह रही कि जब पहाड़ी दरकी तब वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था।
बता दें कि सीआरपीएफ वाली पहाड़ी से अचानक पत्थर व मलबा सड़क पर आ गया। इसकी जानकारी पुलिस व जीआर इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी को दी गई। सूचना मिलते ही जीआर कंपनी और धर्मपुर पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और पत्थरों व मलबे को हटा कर एनएच सुचारू किया। पहले भी कालका-शिमला नेशनल हाई-वे पर बरसात के चलते जगह-जगह पर मलबा गिरने के कारण लोगों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। अब सीआरपीएफ बेस कैंप खतरे की जद में आ गया है।
- Advertisement -