Home » Latest News •
सोलन » कालका-शिमला ट्रैक पर अंधेरे में भी पर्यटक निहार सकेंगे खूबसूरत वादियां, जानिए कैसे
कालका-शिमला ट्रैक पर अंधेरे में भी पर्यटक निहार सकेंगे खूबसूरत वादियां, जानिए कैसे
Update: Tuesday, December 25, 2018 @ 12:16 PM
दयाराम कश्यप/सोलन। विश्व धरोहर
कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर विस्टाडोम कोच चलाने के बाद रेलवे अब विस्टाडोम रेल मोटर कार चलाने जा रहा है। यही नहीं इस विस्टाडोम रेल मोटर कार में नाइट विजन कैमरे लगा कर उपग्रेड किया जा रहा है। इससे पर्यटक रेल मोटर कार में बैठे हुए भी एलईडी स्क्रीन के द्वारा हिमाचल की खूबसूरत वादियों को निहार सकेंगे।
विस्टाडोम रेल मोटर कार की बनाई गई पारदर्शी छत पर स्मार्ट ग्लास लगाया गया है, जिसे अधिक धूप के समय रिमोर्ट से कंट्रोल भी किया जा सकेगा। विस्टाडोम रेल मोटर कार को इसी माह ट्रैक पर उतारा जाएगा और इसके लिए कार्य तेजी से चला हुआ है। साथ ही रेलवे बोर्ड द्वारा रेल मोटर कार का किराया भी निर्धारित कर दिया है।
जानकारी के अनुसार रेलवे बोर्ड द्वारा पर्यटकों के रुझान आने के बाद ग्लास टॉप कोच यानी विस्टाडोम रेल मोटर कार को दौड़ाने का फैंसला लिया है। इस रेल मोटर कार को एक नया रूप देकर तैयार किया जा रहा है। इस रेल मोटर कार में सैलानियों को नाइट विजन कैमरे सहित वाई-फाई की सुविधा भी दी जाएगी। इसी के साथ ट्रेन में ऑल वेदर एयर कंडीशनर भी लगा है।
बता दें कि प्राकृतिक सौंदर्य को निहारने के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा पारदर्शी कोच को तैयार कर ट्रेन में लगाकर पिछले कुछ दिनों से दौड़ाना शुरू कर दिया है। भारतीय रेलवे बोर्ड द्वारा इस प्रकार के कोच की सुविधा विश्व धरोहर कालका-शिमला पर जी रही है। इसके बाद बोर्ड द्वारा रेल कार के माध्यम से भी यह सुविधा देने जा रहा है। बताया जा रहा है कि मुंबई से गोवा के बाद अब कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर विस्टाडोम कोच चलाए जा रहे हैं। विस्टाडोम कोच के माध्यम से पर्यटक कोच में बैठे पहाड़ों का लुफ्त उठा सकते हैं। इस प्रकार की ट्रेन चलाने से 96 किलोमीटर लंबं इस ट्रैक पर सफर ओर अधिक रोमांचक बन रहा है।
कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर अपनी तरह का पहली सवारी
यह विशेष विस्टाडोम रेल कार कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर अपनी तरह का पहला सवारी कार होगी। इस कोच को तैयार करने में लगभग 10 लाख रुपए खर्च हुए हैं और यह कोच कालका रेलवे स्टेशन पर ही तैयार किए गए हैं। बताया जा रहा है कि रेलवे बोर्ड चार रेल मोटर तैयार कर रहा है। साथ ही विस्टाडोम रेल मोटर कार का रंग गोल्ड की तरह होगा, ताकि इसकी पहचान दूर से ही की जा सके।
यह रहेगी विशेषताएं
विस्टाडोम रेल मोटर कार की शीशे वाली स्मार्ट छत होगी, जिसे धूप में रिमोर्ट के द्वारा कंट्रोल किया जा सकता है। इसी के साथ इसमें खिड़किया भी बड़े आकार की होंगी। पर्यटकों की सुविधा के लिए इस कोच को वातानुकूलित बनाया गया है। इसमें एसी भी लगाए गए हैं। कोच की सुंदरता को देखते हुए फ्लोरिंग भी की गई है व पर्यटकों को तापमान का पता लगाने के लिए यंत्र भी लगाया गया है। वहीं, नाइट विजन कैमरे व कॉफी वेंडिंग मशीन के साथ एयर प्यूरीफायर भी लगा है।