-
Advertisement
कमलनाथ बोले- कांग्रेस की ही बनेगी सरकार-डॉ राजेश शर्मा ने दोहराई बात
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) को लेकर माहौल बनना शुरू हो चुका है। कांग्रेस पार्टी ने अपनी बिसात बिछा दी है। इसके तहत कांग्रेस के विदिशा लोकसभा क्षेत्र के प्रभारी डॉ राजेश शर्मा लगातार क्षेत्र में कैंपेन कर रहे हैं। डॉ राजेश शर्मा (Dr. Rajesh Sharma) जहां चुनावी सभाओं में बराबर शिरकत कर रहे हैं,वहीं व्यक्तिगत तौर पर भी लोगों से मिल रहे हैं। इसी कड़ी में आज सांची विधानसभा क्षेत्र के तहत रायसेन (Raisen Under Sanchi Assembly Constituency) में एक बड़ी चुनावी सभा (Election Meeting) का आयोजन किया गया। जिसमें (Former CM Kamal Nath) पूर्व सीएम कमलनाथ मौजूद रहे।
चुनावी सभा में भारी भीड़ उमड़ी
चुनावी सभा में भारी भीड़ उमड़ी देख कमलनाथ ने कहा कि अबकी मर्तबा तय है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की ही सरकार बनकर रहेगी। ऐसा ही कुछ (Party Candidate From Sanchi GC Gautam) सांची से पार्टी प्रत्याशी जीसी गौतम ने कहा कि जो जनसमर्थन आज की सभा में दिख रहा है उससे लगता है कि कांग्रेस आ चुकी है। पार्टी के (Vidisha Lok Sabha In-Charge) विदिशा लोकसभा प्रभारी डॉ राजेश शर्मा ने भी कहा कि चुनावी सभा ने साबित कर दिया है कि सांची की जनता कांग्रेस के साथ है और कांग्रेस की जीत तय है।