- Advertisement -
भोपाल : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh Government) की कमलनाथ सरकार ने जनसंख्या नियंत्रण पर दिए नसबंदी के अजीबो-गरीब सर्कुलर को वापस ले लिया है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार इस सर्कुलर को वापस ले रही है। स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सहलावत (Health Minister Tulsi Sahlawat) ने कहा- ‘सरकार अपने आदेशों को वापस ले रही है। इस फैसले को पलटने के साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) की संचालक छवि भारद्वाज की भी ट्रांसफर कर दी गई है। अब वह सचिवालय में ओएसडी (OSD) होंगी।’
जानकारी के लिए बता दें, जनसंख्या नियंत्रण (Population control)पर कमलनाथ सरकार ने आदेश दिया था कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए अधिकारी कम से कम एक व्यक्ति की नसबंदी कराएं और अगर ऐसा नहीं होता है तो उनको जबरदस्ती वीआरएस दे दिया जाएगा और उनकी सैलरी भी काटी जाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की तरफ से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को पुरूष नसबंदी के लक्ष्य पूरा ना करने पर वेतन में कटौती और अनिवार्य सेवानिवृत्ति देने का आदेश दिया गया था। कर्मचारियों के लिए पांच से दस पुरूषों की नसबंदी कराना अनिवार्य किया गया था। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की मध्य प्रदेश मिशन संचालक छवि भारद्वाज की ओर से जारी आदेश को राज्य के सभी संभागीय आयुक्तों, जिला अधिकारियों, सीएमओ और अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों को भेजा गया था।
- Advertisement -