- Advertisement -
भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) का सियासी बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। गुरूवार को शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chauhan) की याचिका पर सुनवाई होने के बाद सीएम कमलनाथ (CM kamalnath) को कल शाम तक बहुमत साबित करने के निर्देश दिए गए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मध्य प्रदेश विधानसभा स्पीकर पर सख्ती अपनाते हुए 16 विधायकों के इस्तीफे ना स्वीकारने का कारण पूछा।
गौर हो, इस याचिका पर बुधवार को भी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाी हुई थी। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को सुनवाई के दौरान कहा है कि शुक्रवार को मध्य प्रदेश विधानसभा का सत्र फिर से बुलाया जाए। कमलनाथ सरकार कल शाम 5 बजे तक बहुमत हासिल करे। सुप्रीम कोर्ट ने सदन की कार्यवाही का वीडियोग्राफी कराने के भी आदेश दिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि बागी विधायकों की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जाए। इसके अलावा अपने आदेशों में सुप्रीम कोर्ट ने 16 विधायकों पर विधानसभा में आने का कोई दबाव नहीं देने की बात भी कही है। अदालत ने कर्नाटक और मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक को बागी विधायकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को कहा है।
- Advertisement -