- Advertisement -
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश की मौजूदा कमलनाथ सरकार (Kamalnath govt) ने राज्य के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) द्वारा गरीबों को सस्ता भोजन उपलब्ध कराने वाली दीनदयाल अंत्योदय रसोई (Deendayal Antyodaya Rasoi scheme) को बंद कर दिया है। पूर्व सीएम शिवराज ने राजधानी भोपाल में अप्रैल 2017 से गरीबों को पांच रुपये में दीनदयाल अंत्योदय रसोई योजना शुरू की थी। अब भोपाल (Bhopal) में गरीबों को 5 रुपए में मिलने वाला यह खाना मिलना बंद हो गया है।
भोपाल शहर के सुल्तानिया अस्पताल के सामने दीनदयाल रसोई पर ताला लगा हुआ है। 20 जून से रसोई बंद होने की नोटिस भी चस्पा है। इसे लेकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सरकार पर निशाना साधा है, वहीं बैकफुट पर आई सरकार अब योजना की समीक्षा की बात कर रही है। शिवराज ने कमलनाथ सरकार पर गरीबों का निवाला छिनने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सरकार की बुद्धि भ्रष्ट हो गई है। हमारी हर अच्छी योजना पर कैंची चलाई जा रही है। दीनदयाल रसोई योजना हमने इसलिए शुरू की थी कि गरीब आदमी, मजदूरी करने वाला काम की तलाश में शहर आता है। अब वह जितनी कमाई करता है अगर वह होटल में भोजन के लिए दे दे, तो बच्चों का पेट कैसे पालेगा। चौहान ने कहा कि गरीब के पेट पर लात मार कर इस सरकार को मिलेगा क्या?
- Advertisement -