- Advertisement -
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा (Resign) देने की बात को दुहराते हुए दुख जताया। जिसके बाद मध्य प्रदेश के सीएम कमलनाथ (Kamalnath) ने लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी (Responsibility for defeat in elections) ली है। कमलनाथ ने कहा, ‘राहुल गांधी सही है। मैं नहीं जानता कि इसके लिए कौन जिम्मेदार है। लेकिन मैंने पहले इस्तीफे की पेशकश की थी। हां, मैं हार का जिम्मेदार हूं। मुझे दूसरे नेताओं के बारे में पता नहीं है।’
कमलनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के इस्तीफा देने पर अड़े रहने के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए राहुल गांधी सही व्यक्ति हैं। दरअसल गुरुवार को राहुल गांधी ने इस मसले पर दोबारा से बयान देते हुए यह बात साफ कर दी है कि वह अपने पद से इस्तीफा देकर ही रहेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नहीं रहेंगे। लेकिन वह कहीं नहीं जाएंगे और मजबूती से लोगों की लड़ाई लड़ेंगे। इस बात का मुझे दुख है कि मेरे इस्तीफे के बाद किसी मुख्यमंत्री, महासचिव या प्रदेश अध्यक्षों ने हार की जिम्मेदारी लेकर इस्तीफा नहीं दिया। वहीं दूसरी तरफ बता दें कि बुधवार को यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उनके घर के सामने जमा होकर उसने इस्तीफा ना देने की गुजारिश की थी, जिसे उन्होंने सिरे से नकार दिया था।
- Advertisement -