- Advertisement -
कांगड़ा। शहर के जयंती विहार में रहने वाली 66 वर्षीय कमलेश कुमारी (Kamlesh Kumari) की संदिग्ध परिस्थितियों (Suspicious Circumstances) में मौत हो गई। कमलेश को बुधवार रात गंभीर अवस्था में डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा (Dr. Rajendra Prasad Medical College Hospital, Tanda) में दाखिल करवाया गया था,जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है की कमलेश ने किसी नशीली वस्तु का सेवन कर लिया था,उसके बाद ही उसे उपचार के लिए टांडा ले जाया गया। ऐसा भी कहा जा रहा है कि उसकी बुधवार शाम कुछ लोगों के साथ रुपए के लेन-देन को लेकर बहसबाजी हुई थी,उसके कुछ ही देर बाद उसके नशीली वस्तु के सेवन करने की बात सामने आने लगी थी। डीएसपी कांगड़ा विनोद धीमान (DSP Kangra Vinod Dhiman) ने बताया कि पुलिस ने धारा 176 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
- Advertisement -