- Advertisement -
दयाराम कश्यप/सोलन। कंडाघाट में स्थित शराब के ठेके के सेल्जमैन से करीब 62 हजार रुपये की लूट के मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनको आज सीजीएम की अदालत में पेश किया गया। जहा से उन्हें चारों 29 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक सोलन मोहित चावला ने बताया कि कंडाघाट के ठेके से लूट करने वाले चोरों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जिनको आज सीजीएम की अदालत में पेश किया गया। जहां से उन्हें 29 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। उन्होंने कहा कि चोरों आरोपियों में से एक जिला शिमला और तीन जिला सोलन के रहने वाले है। इनमें से शिमला निवासी जतीन, सोलन निवासी मनीष कुमार उर्फ निट्टू , सुभम और नमन है।
- Advertisement -