-
Advertisement
आईपीएल- 2021: केन विलियमसमन होंगे सनराइजर्स हैदराबाद के नए कप्तान, डेविड वॉर्नर की जगह लेंगे
आईपीएल- 2021 ( IPL – 2021) के बचे हुए मैचों के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad) की टीम ने केन विलियमसमन (Kane Williamson) को अपना नया कप्तान चुना है। टीम ने डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाने का फैसला किया है। आईपीएल के इस सीजन में हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। टीम छह में से पांच मैचों में हार का सामना कर चुकी है। हैदराबाद की टीम ने अपने ट्विटर हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है। विलियसमन वॉर्नर की गैरमौजूदगी में हैदराबाद की पहले भी कप्तानी कर चुके हैं। डेविड वॉर्नर को हटाने के पीछे टीम का लगातार मैच हारना भी कारण माना जा रहा है। उधर अगर डेविड वॉर्नर ( David warner) का बात करें तो उनका हालिया फॉर्म भी इस सीजन में कुछ खास नहीं रहा। 6 मैचों में वार्नर केवल 193 रन बना पाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट महज 110.28 का रहा है
यह भी पढ़ें: कोरोना संकट के बीच हाईकोर्ट की दिल्ली सरकार को फटकार-पूछा, Army से क्यों नहीं ली मदद
🚨 Announcement 🚨 pic.twitter.com/B9tBDWwzHe
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) May 1, 2021
हैदराबाद ने अभी तक छह मैच खेले हैं , जिनमें से पांच में टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अंक तालिका में इस समय टीम सबसे नीचे बनी हुई है। सनराइजर्स हैदराबाद को आखिरी मुकाबले में टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों 7 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। हैदराबाद के बल्लेबाज उम्मीद के मुताबिक इस सीजन प्रदर्शन नहीं कर सके और यही वजह है कि टीम ने कुछ बेहद करीबी मैच गंवाए हैं। विलियमसन चोटिल होने के चलते शुरुआती मैचों में नहीं खेले थे, लेकिन पिछले दो मैचों में वह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहे थे और उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के खिलाफ 66 रनों की दमदार पारी खेली थी।