-
Advertisement
#Kangana को डबल टेंशन: जावेद अख्तर ने किया मानहानि का केस; मुंबई पुलिस का समन भी आया
मुंबई। अपने भाई की शादी की तैयारियों में व्यस्त बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत (Kangana Ranaut) अब डबल टेंशन से घिर गई हैं। दरअसल, कंगना के खिलाफ गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने मानहानि का केस दर्ज करवाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अख्तर ने कंगना के एक बयान पर आपत्ति जताई है। गौरतलब है कि कंगना की बहन रंगोली ने दावा किया था कि जावेद अख्तर ने उन्हें घर बुलाकर धमकाया और रितिक रोशन से माफी मांगने के लिए कहा था।
यह भी पढ़ें: क्रू मेंबर द्वारा यौन उत्पीड़न का आरोप लगाए जाने के बाद एक्टर #Vijay_Raj हुए गिरफ्तार
बतौर रिपोर्ट्स, काफी समय से चल रही बयानबाजी से परेशान होकर जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ एक्शन लेने का मन बना लिया और अब उन्होंने कंगना के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया है। अब यह मामला कोर्ट में पहुंच चुका है। जिसकी सुनवाई तीन दिसंबर को होगी। बताया जा रहा है कि जावेद अख्तर लंबी लड़ाई लड़ने के लिए तैयार हैं। इस बारे मेन जावेद अख्तर का कहना है कि अदालत के बाहर सेटलमेंट करने का कोई सवाल नहीं उठता।
कंगना की दूसरी मुसीबत क्या है
मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली को 10 नवंबर तक पेश होने के लिए समन भेजा है। कंगना व रंगोली पर उनके सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में कोर्ट के निर्देशानुसार एफआईआर दर्ज हुई थी। गौरतलब है कि मुंबई पुलिस अक्टूबर में भी दोनों को समन भेज चुकी है।
रंगोली ने क्या बयान दिया था- जिस पर जावेद अख्तर ने करवाया केस
एक्ट्रेस की बहन और मैनेजर रंगोली चंदेल ने ट्वीट कर जावेद अख्तर पर कंगना को धमकाने का आरोप लगाया था। उन्होंने लिखा था, ‘जावेद अख्तर जी ने कंगना को घर बुलाया और धमकी दी कि वे रितिक रोशन से माफी मांग लें। महेश भट्ट ने कंगना पर चप्पल फेंकी थी, क्योंकि उसने भट्ट की फिल्म में सुसाइड बॉम्बर की भूमिका निभाने से इनकार कर दिया था। वे प्रधानमंत्री को फासीवादी कहते हैं, चाचाजी आप दोनों क्या हो?’