- Advertisement -
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रणौत की फिल्म ‘मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी की रानी’ का टीज़र रिलीज हुए अभी एक दिन हुआ है और उनके मीम्स बनने शुरू हो गए हैं। टीजर लॉन्च होने के बाद अब सभी अनुष्का को भूल कर कंगना के पीछे पड़ गए हैं। कंगना की फिल्म का टीजर बेहद शानदार है और इसके कंगना का लुक भी काफी रियल लग रहा है। लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर लोगों ने इतने सीरियस किरदार का भी मजाक बना डाला।
#Manikarnika #ManikarnikaTeaser
This will be scenario on 26th jan 2019 pic.twitter.com/Djns43gy7l— Triple H (@19__HHH) October 2, 2018
लोग कंगना के एक्सप्रेशन्स का खूब मजाक उड़ा रहे हैं। यूजर्स ने तस्वीरों के जरिए ऋतिक और कंगना को भी जोड़ा है। मगर सिर्फ ऐसा नहीं है कि यूजर्स ने कंगना का केवल मजाक ही उड़ाया है बल्कि उन्होंने फिल्म और कंगना की जबरदस्त तारीफ भी की है।
???? i can't stop laughing really ???????
Aazaadi bol rahi hai ya Chacha Ji ???????#ManikarnikaTeaser #KanganaRanaut pic.twitter.com/yzdtqzFpR0— लापरवाह #सुपर30 (@Laparwaahi) October 2, 2018
बहुत से फैंस ने इसे 2019 की सबसे बड़ी आने वाली फिल्मों में से एक बताया है। उनका कहना है कि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर होगी। फिल्म की रिलीज डेट अगले साल 25 जनवरी 2019 को रखी गई है। देखना होगा कि सोशल मीडिया पर लोगों का मजाक कंगना को कितना फायदा पहुंचाता है।
I don't encourage trolling but this one's too obvious and too funny. #KanganaRanaut resemblrs #Voldemort in #ManikarnikaTeaser. ??? @HrithikRules @Pranaywaaa @Hrithikdbest @HrithikWeb @iHrithikFan @iHrithiksSniper pic.twitter.com/nf5a1QvQZa
— Honest Opinions (@myhonop) October 2, 2018
- Advertisement -