-
Advertisement
कंगना ने फिर लिया पंगा, पीएम मोदी के बिजली महादेव रोपवे प्रोजेक्ट का कर दिया विरोध
Kangana Opposed Bijli Mahadev Ropeway Project: हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला स्थित (Bijli Mahadev Ropeway Project) बिजली महादेव रोपवे प्रोजेक्ट के विरोध में बीजेपी सांसद कंगना रनौत (BJP MP Kangana Ranaut) खुद उतर आई हैं। इस रोपवे प्रोजेक्ट का जिक्र पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पांच नवंबर 2017 को एक जनसभा के दौरान किया था। इसका शिलान्यास केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने किया था। अब कंगना इसी रोपवे प्रोजेक्ट के विरोध में उतर आई हैं। कंगना ने कहा है कि अगर हमारे देवता नहीं चाहते तो ये प्रोजेक्ट बंद होना चाहिए।
आज कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के चन्सारी गांव में आयोजित बिजली महादेव मेले में सम्मिलित होकर भगवान शिव से क्षेत्र की उन्नति और समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
साथ ही, चन्सारी के उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन के बचाव हेतु सुरक्षा दीवार के लिए सांसद निधि से 19 लाख रुपए की… pic.twitter.com/DJv3OJwyjc
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) September 26, 2024
कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए रोपवे में जुड़े
इसके साथ ही बिजली महादेव रोपवे लगाने के मामले में एक बार फिर से तूल पकड़ लिया है। इस मामले में चल रहे विरोध के बीच अब मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने भी बिजली महादेव रोपवे ना लगाने का समर्थन किया है। कंगना रनौत ने कहा कि देवता का आदेश ही सर्वोपरि है। रोपवे के मामले में वे लोगों के साथ हैं। कुछ लोग निजी स्वार्थ के लिए रोपवे में जुड़े हैं। दरअसल कंगना कुल्लू के साथ लगते (Chansari village in Kharahal Valley) खराहल घाटी के चंसारी गांव में देवता बिजली महादेव के दर्शन के लिए पहुंची थीं। इस दौरान खराहल के लोगों ने बिजली महादेव रोपवे के विरोध की मांग को एक बार फिर से कंगना के समक्ष रखा। उन्होंने यहां पर पहुंचने के बाद देवता के समक्ष शीश नवाया और लोगों को संबोधित भी किया।
भगवान शिव से क्षेत्र की उन्नति और समृद्धि के लिए प्रार्थना भी की
कंगना ने कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के चन्सारी गांव (Chansari village of Kullu) में आयोजित बिजली महादेव मेले में सम्मिलित होकर भगवान शिव से क्षेत्र की उन्नति और समृद्धि के लिए प्रार्थना भी की। कंगना ने चन्सारी के उच्च माध्यमिक विद्यालय के नवनिर्मित भवन के बचाव हेतु सुरक्षा दीवार के लिए सांसद निधि से 19 लाख रुपए की राशि विद्यालय प्रबंधन समिति को सौंपी।
-तुलसी भारती