- Advertisement -
नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण की फिल्म पद्मावती विवादों के बीच फंसी हुई है और उनकी जान पर भी खतरा मंडरा रहा है। फिल्म की रिलीज डेट पर सस्पेंस बना हुआ है और एक्ट्रेस को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। इसी बीच पूरी फिल्म इंडस्ट्री पद्मावती और दीपिका के सपोर्ट में खड़ी हो गई है, लेकिन कंगना रनौत दीपिका को बिल्कुल सपोर्ट नहीं करतीं। जानकारी के अनुसार दीपिका को मिल रही धमकियों के बाद अदाकारा शबाना आजमी ने ‘दीपिका बचाओ’ कैंपेन की पहल की है। जया बच्चन, हेमा मालिनी, सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, विद्या बालन, परिणीति चोपड़ा और प्रियंका चोपड़ा समेत कई लोगों ने याचिका पर हस्ताक्षर किए हैं, लेकिन सबसे चौंकाने वाली बात तब हुई जब कंगना रनौत ने दीपिका के समर्थन में चलाए जा रहे कैंपेन को सपोर्ट देने से मना कर दिया।
कंगना रनौत के इस कदम से हर कोई हैरान है। बता दें, दीपिका पादुकोण और कंगना रनौत के बीच अच्छे संबंध नहीं हैं। मामला तब शुरू हुआ जब 2014 में दीपिका ने हैप्पी न्यू ईयर के लिए मिले अपने अवॉर्ड को क्वीन में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए कंगना को समर्पित किया था, जिस पर कंगना ने कहा था कि अगर दीपिका ये बातें अवॉर्ड फंक्शन की बजाए उन्हें पर्सनली बोलती तो बेहतर होता। तभी से दोनों एक्ट्रेस की बीच मनमुटाव जारी है। कहा यह भी जा रहा है कि ऋतिक के साथ विवाद में न ही फिल्म इंडस्ट्री ने और न ही दीपिका ने कंगना का साथ दिया था। यह भी एक वजह रही कि कंगना ने समर्थन न देने का फैसला किया।
- Advertisement -