-
Advertisement
Kangana Ranaut: लोकसभा चुनाव में पहली बार हिमाचल में लगा ग्लैमर का तड़का
Lok Sabha Election: मंडी। हिमाचल में अब तक जो नहीं हुआ था, पहली बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने कर दिखाया है। यानी हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने पहली बार ग्लैमर का तड़का लगाया है। भगवा पार्टी ने बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को मंडी संसदीय सीट से टिकट दी है। इस तरह प्रदेश में पहली बार कोई सेलिब्रिटी चुनाव लड़ेगा। मिशन 370 पर निकली बीजेपी हर सीट पर जीत की माइक्रो वर्किंग कर रही है। यही वजह है कि मंडी सीट पर कंगना के सेलिब्रिटी टैग के साथ लोकल कनेक्शन का भी फायदा उठाया जाएगा।
भांबला की रहने वाली हैं कंगना
कंगना रनौत मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के गांव भांबला की रहने वाली हैं। उन्होंने कुल्लू के मनाली जिले में घर भी बना रखा है। मंडी लोकसभा सीट में मंडी जिले की 10 में से 9 विधानसभा सीटें और कुल्लू जिले के सभी 4 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। यही वजह है कि दोनों जगह कंगना के कनेक्शन को देखते हुए बीजेपी ने उन पर दांव खेला है। कंगना कला में योगदान के लिए पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित है।
बेबाक बोल के लिए चर्चित
कंगना बॉलीवुड स्टार्स से लेकर नेताओं और बीजेपी सरकार विरोधी आंदोलनों को लेकर बेबाक बोल के लिए चर्चित रही हैं। वह पीएम नरेंद्र मोदी और सनातन धर्म की कट्टर समर्थक हैं। अयोध्या में राम मंदिर के लिए भी वह खूब वकालत करती रहीं। कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर भी खूब बयान दिए। जिसमें 100.100 रुपए लेकर धरने में आने के बयान पर उनके खिलाफ पंजाब की कोर्ट में मानहानि का केस तक हुआ।
राम मंदिर के निर्माण की भी कंगना वकालत करती रही
एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के बाद कंगना ने बॉलीवुड दिग्गजों पर खूब बयान दिए। शिवसेना की सरकार द्वारा मुंबई में कंगना का दफ्तर तोड़ने के बाद भी वह खूब चर्चा में आईं। राजनीति में कदम रखने से पहले उन्होंने कई बार कांग्रेस पर तीखे हमले किए। राम मंदिर के निर्माण की भी कंगना वकालत करती रही हैं।
-रमण कुमार