- Advertisement -
मनाली। कंगना रणौत जल्द ही तमिल फिल्म में नजर आएगी। इसके लिए कंगना अपने मनाली स्थित घर में ही तमिल फिल्म की तैयारियों में जुटी हुई है। इस फिल्म में कंगना रणौत तमिलनाडु की पूर्व सीएम जयललिता पर आधारित फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने जा रही है। बता दें कि जयललिता सीएम के साथ-साथ एक अच्छी एक्ट्रेस और भरतनाट्यम नृत्यांगना थी। कंगना भरतनाट्यम नृत्य सीखने के साथ-साथ स्वर्गीय जयललिता के राजनीतिक जीवन पर भी अध्ययन कर रही है।
बता दें कि कंगना 28 अक्टूबर को मनाली स्थित अपने घर सिमसा में दीपावली मनाने आई थी। तब से वह यहीं पर हैं। अगले सप्ताह कंगना के भाई की सगाई होनी है। जिसके चलते कंगना अगले एक सप्ताह तक मनाली में ही रहेंगी। ऐसे में कंगना रणौत मनाली में रहकर ही अपनी आगामी फिल्म की तैयारी करती रहेगी।
- Advertisement -