-
Advertisement
कंगना बोली, दलाई लामा से मिलना अद्भुत एक्सपीरियंस, जीवन भर याद रहेगा -Video
Kangana Ranaut Meets Dalai Lama : मैक्लोडगंज। मंडी संसदीय सीट से बीजेपी कैंडिडेट कंगना रनौत (BJP candidate Kangana Ranaut) आज मैक्लोडगंज में तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा (Tibetan religious leader Dalai Lama) से मिली। मुलाकात के बाद कंगना ने कहा कि दलाई लामा से मिलकर उन्हें आध्यात्मिक अहसास की अनुभूति हुई है,वो मुझे जीवन भर याद रहेगी। दलाई लामा के आसपास दिव्यता का अनुभव बिल्कुल अलग अहसास था। यह एक ऐसा अनुभव था जो मैंने पहले कभी अनुभव नहीं किया था। वहीं कंगना ने पूर्व में दलाई लामा को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर पूछे गए सवाल का जवाब दिए बिना ही चली गई। याद रहे कि कंगना के उस बयान का भी कई जगह बौद्ध अनुयायी विरोध कर रहे हैं।
भरमौर जाने को लेकर बहुत ज्यादा उत्साह
कंगना से भरमौर जाने को लेकर पूछे गए सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे वहां जाने का बहुत ज्यादा उत्साह है। चंबा हमारे प्यारदेश का बहुत सुंदर जिला है। भरमौर के विकास के लिए हम ने बहुत कुछ सोच रखा है। याद रहे कि भरमौर भी मंडी संसदीय क्षेत्र का ही हिस्सा है। कंगना पहली बार वहां पर चुनावी मीटिंग करने जा रही हैं।
-राहुल कुमार