- Advertisement -
1940 के दशक में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के की पृष्ठभूमि पर आधारित रोमांटिक फिल्म रंगून का पहला गाना “Bloody Hell” रिलीज कर दिया गया है। यह गाना कंगना रणौत पर फिल्माया गया है। इस फिल्म में कंगना रनौत 1940 के दशक की एक्शन डीवा जांबाज, मिस जूलिया की भूमिका निभा रही हैं। हालांकि फिल्म 1940 के दशक को दर्शाती है, लेकिन फिर भी इस फिल्म में सैफ और शाहिद के साथ कंगना के काफी Bold Scene भी हैं। फिल्म 24 फरवरी को रिलीज की जाएगी।
- Advertisement -