- Advertisement -
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत कोविड-19 के प्रकोप के बीच हिमाचल (Himachal) में ही हैं। वह मनाली (Manali) स्थित अपने घर पर अपने परिवार के साथ समय बिता रही है। बताया जा रहा है कि कंगना के भाई की शादी भी है, इसके लिए वह तैयारियों में जुटी हुई है। भाई की शादी कंगना हाल ही में अपने भाई की शादी के निमंत्रण के लिए अपनी नानी के घर पहुंची तो उनसे लिपटकर कुछ यादें ताजा की। उनकी नानी अल्जाइमर से पीड़ित हैं। नानी के घर कंगना का देसी अंदाज देखने को मिला।
Some pictures from Kangana’s recent visit to her Nani’s house in a small village of HP for her brother’s wedding invitations, her Nani is suffering from Alzheimer’s but love is never lost ❤️ pic.twitter.com/CjfdkqlcUe
— Kangna Ranaut (@Real_KangnaR) July 26, 2020
कंगना की इन तस्वीरों को देखकर लगता है कि प्यार कभी कम नहीं होता। वह अपनी नानी के साथ कभी बातें करती तो कभी उनके करीब आती दिख रही हैं। जाहिर है सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बीते लंबे समय से ट्विटर पर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का वॉर चल रहा है। कुछ देर पहले भी इसी मामले को लेकर कंगना की डिजिटल टीम ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि 2019 में पूरे साल सुशांत ने किसी फिल्म की शूटिंग नहीं की थी। उसे फिल्म माफिया ने बॉयकॉट किया। उसके पिता बता रहे हैं कि वो सब कुछ छोड़कर ऑर्गेनिक खेती करना चाहता था। आखिर क्यों इतने पावरहाउस टैलेंटेड लड़के को अपना शानदार करियर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा था, वो साइंस में भी अपना बेहतरीन करियर बना सकता था, और उसे खेती करनी ही थी तो अब क्यों?
- Advertisement -