- Advertisement -
धर्मशाला। भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा इस वर्ष जिला स्तरीय लोक नृत्य प्रतियोगिता (Folk Dance Competition) का आयोजन 24 फरवरी को इंडोर स्टेडियम (अंतंरग सभागार), राजकीय महाविद्यालय धर्मशाला (Government College Dharamshala) में प्रातः 11 बजे किया जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए जिला कांगड़ा के सभी पंजीकृत अथवा अपंजीकृत लोक नृत्य दल 22 फरवरी तक जिला भाषा अधिकारी कार्यालय धर्मशाला में किसी भी कार्य दिवस पर या दूरभाष नंबर 01892-223240 या ई-मेल [email protected] पर पंजीकरण करवा सकते हैं।
जिला भाषा अधिकारी सुरेश राणा ने बताया कि लोक नृत्यों दलों में नर्तकों की संख्या 20 से अधिक नहीं होनी चाहिए, जिसमें दल के गायक-वादक-नृतक सम्मिलित होंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में पारंपरिक गीत, नृत्य एवं वादन ही प्रस्तुत किया जाएगा। संबंधित दल व संस्था केवल अपने क्षेत्र में प्रचलित नृत्य, गीत व संगीत प्रस्तुत करेंगे। विभिन्न क्षेत्रों के मिलाजुले लोक नृत्य, वादक, गायक दलों को प्रतियोगिता में शामिल नहीं किया जाएगा। सांस्कृतिक दलों द्वारा परंपरागत वाद्य यत्रों का प्रयोग किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले नृतकों, गायकों व वादकों के परिधान एवं आभूषण परंपरागत एवं मूल होने चाहिए। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला भाषा अधिकारी कांगड़ा स्थित धर्मशाला में सम्पर्क किया जा सकता है।
- Advertisement -