-
Advertisement
कल होगा HPCA में अंडर 25 का ट्रायल, खिलाड़ियों को साथ लाना होगा किट
कंगड़ा। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला क्रिकेट संघ कांगड़ा अंडर-25 टीम (एक दिवसीय और दिन) सत्र 2021-22 के लिए खिलाड़ियों के चयन के लिए 03 अक्टूबर 2021 को निर्धारित किए हैं। सभी खिलाड़ियों का ट्रायल एचपीसीए क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में आयोजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें:धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होगा टी-20 मैच, भारत और श्रीलंका के बीच होगा मुकाबला
ये हैं पात्रता
अंडर 25 टीम में चयन के लिए इन जरूरी बातों को ध्यान में रखा गया है। खिलाड़ी का जन्म 1 सितंबर 1996 के बाद होना चाहिए। वहीं, खिलाड़ी की डोमिसाइल हिमाचल होनी चाहिए। खिलाड़ी को ट्रायल से पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। वहीं, खिलाड़ियों को अपने किट अपने साथ लाने होंगे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page