-
Advertisement
Kangra/Gaggal Airport/Kullu-Amritsar flight
/
HP-1
/
Nov 02 20231 year ago
कुल्लू-अमृतसर हवाई सेवा के रूट को मंजूरी मिली है जिसके चलते उस फ्लाइट को गगल हवाई अड्डे से होकर जाने का प्रयास किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने डीजीसीए को इसके लिए एक पत्र लिखा है जिसमें कुल्लू, अमृतसर फ्लाइट को गगल से होकर लेकर जाने का आग्रह किया गया है। डीसी कांगड़ा निपुण जिंदल ने बताया कि अभी गगल में 5 फ्लाइट निरंतर आ रही है, कुल्लू अमृतसर फ्लाइट का रूट गगल से होकर जाए इसके लिए प्रयास किए जा रहे है।
Tags