- Advertisement -
धर्मशाला। भारत सरकार की ज्योग्रॉफिकल आइडेंटिफिकेशन मेटाडाटा यानि geo tagging योजना में देश के सभी राज्यों को पछाड़ कर पहला स्थान हासिल करने वाले कांगड़ा के अधिकारियों को आज सीएम ने सम्मानित किया। सीएम वीरभद्र सिंह ने मिनी सचिवालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त, एडीसी, बीडीओ सहित तमाम जिला प्रशासन के पदाधिकारियों को इस सफलता के लिए शाबाशी दी और निकट भविष्य में भी इसी तरह प्रदेश और जिला का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित भी किया।
गौर रहे महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत किए गए कार्यों को जल्द ही सेटेलाइट के माध्यम से कहीं से भी देखा जा सकेगा। इसके लिए भारत सरकार ने ज्योग्रॉफिकल आइडेंटिफिकेशन मेटाडाटा यानि geo tagging योजना शुरू की थी।
इस योजना के निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में जिला कांगड़ा पूरे देश में अव्वल रहा है। geo tagging के तहत वर्ष 2005 से मनरेगा के तहत किए गए विभिन्न विकास कार्यों को ऑनलाइन किया जाना था, ताकि उनकी पूरी जानकारी कोई भी व्यक्ति कहीं से भी बैठकर हासिल कर सके। उस कार्य की स्वीकृति से लेकर बजट और मजदूरों के कार्यदिवस सहित तमाम जानकारी भी ऑनलाइन उपलब्ध करवाई जानी प्रस्तावित है। भारत सरकार की इस योजना से मनरेगा कार्यों से जुड़ी कई शिकायतों का निवारण होगा। मनरेगा के तहत हुए कार्यों की वस्तुस्थिति भी सबके सामने होगी और किसी तरह की धांधली की गुंजाइश भी इसके बाद नहीं रहेगी। गौर रहे कि देश में यह योजना अप्रैल 2016 में शुरू हुई थी, लेकिन किसी कारणवश जिला कांगड़ा में इसे नवंबर 2016 में शुरू किया गया। ऐसे में मार्च 2017 तक इस कार्य को पूर्ण करना अपने आप में एक बहुत बड़ी चुनौती थी। जिलाभर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए रिकॉर्ड समय में यह कार्य पूरा करने की दिशा में काम किया और उसी का नतीजा है कि आज जिला कांगड़ा पूरे देश में आगे है। जिला के सभी विकास खंडों में geo tagging का कार्य शत प्रतिशत पूरा हो चुका है। इसके साथ ही कार्यक्रम के समापन सीएम प्रयास भवन में होने वाली ओबीसी कल्याण बोर्ड की बैठक में भाग लेने के लिए रवाना हो गए।
- Advertisement -