- Advertisement -
Atm Break Case : धर्मशाला। ज्वालामुखी थाना के तहत कथोग और हरिपुर थाना के तहत बालूग्लोआ में पिछले माह हुए एटीएम चोरी मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने एटीएम चोरी गैंग का पर्दाफाश करते हुए गिरोह के एक सदस्य को अमृतसर से गिरफ्तार किया है। बता दें कि एटीएम चोरी की दो वारदातें होने के बाद पुलिस ने ज्वालामुखी थाना प्रभारी संदीप शर्मा के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया था। टीम मामले की जांच में जुट गई थी। हालांकि टीम के पास इस मामले में कुछ बड़े साक्ष्य नहीं थे, लेकिन एक गाड़ी की मूवमेंट को ट्रेस करते हुए पुलिस ने गिरोह का भंड़ाफोड किया है। इस मामले में पुलिस को पंजाब पुलिस का भी पूरा सहयोग मिला। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 35 वर्षीय राम गोपाल निवासी गुज्जरांवाली गली हंसली बाजार अमृतसर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी से मौके पर पुलिस को साढ़े पांच लाख रुपए भी बरामद हुए हैं। साथ ही एक गाड़ी भी जब्त की है। आरोपी को हिरासत में लेकर गिरोह के अन्य सदस्यों की भी पूछताछ पुलिस ने आरंभ कर दी है। गौरतलब है कि कथोग व बालूग्लोआ में पिछले माह 30 अप्रैल को एटीएम चोरी का मामला सामने आया था। शातिरों ने एटीएम को गैस कटर से काटा था। एटीएम को काटकर शातिर करीब 30 लाख रुपए चुरा ले गए थे। शातिरों ने द्वारा पूरी बारीकी से इस वारदात को अंजाम दिया गया था, लेकिन जांच में जुटी पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य हाथ लगे थे। इस दौरान पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला था, जिसमें पुलिस को वाहन और उस वाहन की आवाजाही की जानकारी मिली थी। इसके आधार पर पुलिस ने इसकी जांच आरंभ की थी, जिसमें पुलिस को एक गिरोह की जानकारी मिली।
गिरोह पंजाब के अमृतसर से रखता है संबंध
पुलिस जांच में सामने आया कि गिरोह पंजाब के अमृतसर से सबंध रखता है, जिसके छह सदस्य हैं। पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाते हुए रविवार को एटीएम चोर गिरोह के एक सदस्य को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है। उधर, एसपी कांगड़ा संजीव गांधी ने बताया कि बालूग्लोआ और कथोग एटीएम चोरी मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गैंग के अन्य सदस्यों की भी तलाश की जा रही है। जल्द ही अन्य आरोपी भी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
- Advertisement -