- Advertisement -
देहरा। कांगड़ा (Kangra) जिला प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रधान हैप्पी अवस्थी की अध्यक्षता में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) व परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर से मिला। यह मुलाकात देहरा विश्राम गृह में हुई। प्रतिनिधिमंडल ने सीएम जयराम ठाकुर को मौजूदा समय में बसों के संचालन में आ रही परेशानियों व कठिनाइयों से रू-ब-रू करवाया। कांगड़ा जिला प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन (Private bus operators union) ने 31 मार्च 2021 तक टैक्स (Tax) में अतिरिक्त छूट देने की मांग की है। साथ ही आर्थिक अनुदान राशि जल्द उपलब्ध करवाने का भी आग्रह किया।
कांगड़ा जिला प्राइवेट बस ऑपरेटर यूनियन के प्रधान हैप्पी अवस्थी ने बताया कि आज देहरा विश्राम गृह में सीएम जयराम ठाकुर व परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर से मुलाकात की। परिवहन व्यवसाय को बचाने के लिए 31 जुलाई को समाप्त हुई टैक्स में छूट की अवधि को 31 मार्च 2021 तक करने की मांग रखी। उन्होंने बताया कि सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश के निजी बस ऑपरेटरों को आश्वस्त किया है कि आगामी मंत्रिमंडल (Cabinet) की बैठक में इन विषयों के संदर्भ में साकारत्मक निर्णय लेकर निजी बस ऑपरेटरों (Private Bus Operators) को राहत प्रदान की जाएगी।
- Advertisement -