- Advertisement -
कांगड़ा। सेवीयर्स ग्रुप की तृतीय वर्षगांठ के उपलक्ष में 30 जून को डॉ. राजेंद्र प्रसाद आयुर्विज्ञान महाविद्यालय टांडा के सभागार में रक्तदाता (Blood Donators Honor Ceremony) सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसमें उन रक्त दाताओं (blood donators) को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने उत्कृष्ट एवं साहसिक कार्य की बदौलत कई जिदंगियों को बचाया है। कांगड़ा सेवियर कमेटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
नगरोटा बगवां के विधायक अरुण मेहरा विशेष अतिथि रहेंगे। उपायुक्त जिला कांगड़ा राकेश प्रजापति भी इस समारोह में शिरकत करेंगे। कांगड़ा सेवियर कमेटी (Kangra Sevier Committee) के मुख्य अध्यक्ष वीरेन्द्र चौधरी ने यह जानकारी देते हुए बताया यह समारोह उन रक्तदानियों के सम्मान के लिए आयोजित किया जा रहा है जो बार-बार रक्तदान देकर समाज की अनमोल जिंदगियों को बचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सेवीयर्स ग्रुप प्रदेश का सबसे बड़ा रक्तदान करने वाला ग्रुप बन गया है। इसमें 3000 से अधिक लोग, युवा व युवतियां जुड़े हैं।
- Advertisement -