- Advertisement -
कांगड़ा। श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा के एमडी डॉ राजेश शर्मा ने खेलों को बढ़ावा देने पर दिया है। उन्होंने कहा है कि खेले ही हमें अनुशासन सिखाती हैं तो हमें स्वास्थय तौर पर भी चुस्त-दुरस्त रखती हैं। उन्होंने कहा कि हमें अपने जीवन में खेलों को भी उतना ही महत्व देना होगा जितना हम अन्य कार्यों को देते हैं। डॉ राजेश यूनिक क्लब तियारा द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इससे पहले डॉ राजेश का क्लब के सदस्यों ने पहुंचने पर स्वागत किया। डॉ राजेश ने इसके बाद खिलाड़ियों से परिचय किया। उन्होंने अपनी तरफ से क्लब की गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए 5100 रूपए भी दिए। श्री बालाजी अस्पताल कांगड़ा की तरफ से दो किट भी स्पांसर की गई। यह किट विनर व रनर टीम को ग्राम पंचायत तियारा के प्रधान संदीप मनकोटिया से भेंट करवाई गई।
फाइनल मुकाबला गगल व तियारा की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें गगल की टीम विजेता रही जबकि तियारा की टीम रनरअप रही। टूर्नामेंट में कुल 64 टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर भड़ियारा के उपप्रधान पंकज ठाकुर,गगल पंचायत के उपप्रधान मोनू,पुरषोतम,भूषण मनकोटिया,पवन व सुभाष मनकोटिया भी उपस्थित थे।
- Advertisement -